last-farewell-to-former-mla-niall-tirkey-with-state-honors
last-farewell-to-former-mla-niall-tirkey-with-state-honors

राजकीय सम्मान के साथ पूर्व विधायक नियेल तिर्की को दी गई अंतिम विदाई

सिमडेगा, 15 अप्रैल (हि .स.)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक सह मंत्री नियेल तिर्की के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ गुरूवार को खूंटीटोली कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। नियेल तिर्की का निधन बुधवार को रांची रिम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गया था। विधायक नियेल तिर्की के शव को बुधवार की रात को ही सिमडेगा लाया गया था। लेकिन ज्यादा रात हो जाने के कारण अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका। सुबह खूंटी टोली स्थित कब्रिस्तान में लगभग 9.30 के करीब पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में पूरे राजकीय सम्मान के साथ तिरंगा में लपेटकर नियेल तिर्की का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के अवसर पर खूंटी टोली के विशप मुरेल विलुंग तथा पादरी विभव केरकेट्टा द्वारा धार्मिक विधि से अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। अंतिम संस्कार के अवसर पर कोविड 19 के नियमों का पालन किया गया। प्रशासन की देखरेख में पूर्व विधायक नियेल तिर्की के पार्थिव शरीर को वाहन से मुख्य पथों से होते हुए खूंटी टोली स्थित कब्रिस्तान ले जाया गया। अंतिम संस्कार के समय विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप बलमुचू, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा एवं कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने भी अंतिम संस्कार के समय मिट्टी अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर उपायुक्त सुशांत गौरव, एसपी डॉ शम्स तबरेज, एसडीओ महेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी भी अंतिम संस्कार के अवसर पर उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दिया। हिन्दुस्थान समाचार / रविकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in