koche-munda-raised-the-issue-of-sdpo-office-and-residence-in-torpa
koche-munda-raised-the-issue-of-sdpo-office-and-residence-in-torpa

कोचे मुंडा ने विधानसभा में उठाया तोरपा में एसडीपीओ कार्यालय व आवास का मुद्दा

खूंटी,01मार्च (हि.स.)। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने सोमवार को तोरपा के अनमुंडल पुलिस पदाधिकारी का आवास और कार्यालय नहीं होने का मुद्दा विधानसभा में प्रमुखता से उठाया। विधानसभा में तारांकित प्रश्न के तहत विधायक मुंडा ने सरकार से पूछा था कि क्या तोरपा, कर्रा और रनिया को मिलाकर पुलिस अनुमंडल अधिसूचित किया गया है और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है। विधायक ने पूछा कि क्या एसडीपीओ का कार्यालय और आवास उपलब्ध है और नहीं, तो अब तक कार्यालय और आवास का निर्माण क्यों नहहीं कराया गया। इस पर बताया गया कि तोरपा पुलिस अनुमंडल अधिसूचित है और एसडीपीओ पदस्थापित हैं। बताया गया कि तोरपा थाने के पुराने भवन में अनुमंडल पुलिस कार्यालय चल रहा है। सरकार की ओर से बताया गया कि खूंटी के पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध में उपायुक्त से पत्राचार किया गया है। भमि उपलब्ध होने और राज्य स्कीम में बजट उपलब्ध होने पर निर्माण कार्य का निर्णय लिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in