koche-munda-raised-the-issue-of-not-having-a-college-in-karra-block-in-the-house
koche-munda-raised-the-issue-of-not-having-a-college-in-karra-block-in-the-house

कोचे मुंडा ने सदन में उठाया कर्रा प्रखंड में महाविद्यालय न होने का मुद्दा

-बानो के औद्योगिक प्रशिक्षण के बारे में भी मांगी जानकारी खूंटी, 02 मार्चन(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने मंगलवार को कर्रा प्रखंड केजरियागढ़, गोविंदपुर क्षेत्र में 40 किलोमीटर की दूरी में कोई महाविद्यालय नहीं होने और इससे उस क्षेत्र के गरीबों, आदिवासियों और पिछड़ों को हो रही परेशानी का मामला विधानसभा में उठाया। विधायक ने सिमडेगा जिले के बानो में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के शुरू नहीं होने का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया। उन्होंने तारांकित प्रश्न के तहत सरकार से जनना चाहा कि गोविंदपुर, जरियागढ़ के 40 किलोमीटर की दूरी तक कोई काॅलेज नहीं है। हजारों विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए खूंटी और रांची जाना पड़ता है। इससे पैसे और समय की बर्बादी होती है। विधायक ने पूछा कि क्या सरकार उस क्षेत्र में कोई महाविद्यालय खोलना चाहती है। सरकार की ओर से बताया गया कि पूर्व में सरकार ने इस विधानसभा क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना का निर्णय किया है और जहां पर नहीं हैं वहां पर प्रखंडवार काॅलेज खोलने का सरकार का कोई निर्णय नहीं है। दूसरे तारांकित प्रश्न में विधायक कोचे मुुंडा ने पूछा कि बानो में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नहीं होने के कारण युवा तकनीकी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। सरकार की ओर से बताया गया कि बानो में एलडब्ल्यूई के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्वीकृत है और छात्रावास निर्माण के लिए सरकार ने 05 करोड़ 73 लाख 82 हजार एक सौ रुपये आवंटित किये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in