koche-munda-raised-the-issue-of-economic-status-of-kasera-caste-in-the-assembly
koche-munda-raised-the-issue-of-economic-status-of-kasera-caste-in-the-assembly

कोचे मुंडा ने विधानसभा में उठाया कसेरा जाति की आर्थिक स्थिति का मामला

खूंटी, 04 मार्च (हि.स.) । तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने गुरुवार को विधानसभा में कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ के कसेरा(कसगढ़िया) समुदाय के खत्म हो रहे रोजगार और उनकी माली हालत का मामला उठाते हुए उनके हित में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का मामला उठाया। विधानसभा के शून्यकाल में कांसा का बर्तन बनाने वाले कसगढ़िया समुदाय के लोगों की जर्जर आर्थिक स्थिति का मामला उठाते हुए विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि कसेरा जाति के लोग बड़ी संख्या में जरियागढ़ में निवास करते हैं। कांसा और पीतल का बर्तन बनाने का उनका पुश्तैनी धंधा है, पर सरकार द्वारा उनका संवर्द्धन और संरक्षण नही दिये जाने के कारण यह पेशा दम तोड़ रहा है। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कसगढ़िया जाति पिछड़ी जाति में आती है, पर सरकार की जाति की सूची में इस समुदाय का नाम नहीं होने के कारण उन्हें जाति प्रमाणपत्र नहीं मिल पर रहा है। इसकके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाति प्रमाणपत्र निर्गत नहीं होने के कारण उन्हें पढ़ाई-लिखाई में भारी कठिनाई हो रही है। विधायक ने इस समुदाय को जाति की सूची में शामिल करने की मांग की है। इधर, विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण पूर्ण होने के बाद भी पशुओं की चिकित्सा नहीं होने का मामला भी सदन में उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या गांविंदपुर में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण पूर्ण होने के बाद भी वहां मवेशियों का इलाज नहीं हो रहा है। इस पर सरकार द्वारा बताया गया कि भन कों 20 फरवरी 2020 को ही हस्तेगत कर दिया गया है और उक्त भवन में पशु चिकित्सालय संचालित है। विधायक कोचे मुंडा ने रनिया में बिजली आपूर्ति की कुव्यवस्था का मामला उठाते हुए इस दिशा में सकारामक कदम उठाने की मांग की। इस पर सरकार द्वारा बताया गया कि फिलहाल जापुद ग्रिड से रनिया में विद्युतापूर्ति की जा रही है। इसे बहुत जल्द कमडारा ग्रिड से जोड़ कर विद्युतापूर्ति की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in