khunti39s-youth-missing-for-ten-days-relatives-pleaded-with-the-police
khunti39s-youth-missing-for-ten-days-relatives-pleaded-with-the-police

खूंटी का युवक दस दिनों से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगायी गुहार

खूंटी, 24 जून(हि. स.)। खूंटी शहर के आजाद रोड निवासी कलीम अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र सद्दाम अंसारी पिछले दस दिनों से लापता है। लापता सद्दाम को ढूंढने में स्वजनों के साथ ही खूंटी थाना की पुलिस भी सक्रिय है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सद्दाम का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस स्थिति में सद्दाम के स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। जानकारी के अनुसार सद्दाम दस दिनों पूर्व 14 जून को शाम लगभग पांच बजे घर से निकला था। तब से वह घर वापस नहीं लौटा। स्वजनों द्वारा नाते रिश्तेदारों सहित संभावित सभी ठिकानों पर खोजबीन करने के बाद भी जब सद्दाम का कहीं कुछ पता नहीं चला, तो लापता सद्दाम का भाई फिरोज अंसारी ने 17 जून को खूंटी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते हुए पुलिस से अपने भाई को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई। गुमशुदगी का यह मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अपने स्तर से लापता सद्दाम को ढूंढने के प्रयास में जुटी है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी पुलिस को इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस को दी गई लिखित सूचना में सद्दाम के भाई फिरोज ने बताया है कि 14 जून को लगभग पांच बजे शाम सद्दाम घर से थोड़ी ही देर में वापस आने की बात कहकर निकला था। घंटों बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो रात लगभग 9.30 बजे उसके मोबाइल में संपर्क किया गया, तो सद्दाम बोला कि अभी वह तुपुदाना में है एक घंटे बाद घर वापस लौट आएगा। मोबाइल में सद्दाम से बात होने के कुछ देर बाद उसके पास मौजूद उसका दोनों मोबाइल का स्विच ऑफ हो गया। रात में सद्दाम के वापस नहीं लौटने पर दूसरे दिन सुबह से स्वजन उसे ढूंढने के प्रयास में जुट गये। दो दिनों तक जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। स्वजनों ने बताया कि सद्दाम के मोबाइल का अंतिम लोकेशन सालेहातु गांव बता रहा था। इस संबंध में थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो से पूछने पर उन्होंने बताया कि लापता सद्दाम को ढूंढने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास में जुटी है। फिलहाल सद्दाम का मोबाइल स्विच ऑफ है। इस स्थिति में सद्दाम के स्वजनों से आवश्यक जानकारी लेकर उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in