judicial-and-administrative-officials-held-cycle-rally
judicial-and-administrative-officials-held-cycle-rally

न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाली साइकिल रैली

खूंटी, 06 फरवरी (हि स)। स्वस्थ्य शरीर, ईंधन की बचत और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर शनिवार को न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी। इस दौरान झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डाॅ एसएन पाठक, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित प्रकाश चौबे, उपायुक्त शशि रंजन और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, डीएफओ कुदलीप मीणा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। रैली सर्किट हाउस खूंटी से प्रारंभ हुई जो भगत सिंह चौक होते हुए खूंटी हेल्थ क्लब पहुंची। रैली का उद्देश्य आमजनों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की दिशा में प्रेरित करना था। साथ ही आज के समय में ईंधन की बचत और इसकी महत्ता को साझा करना था। हेल्थ क्लब और स्विमिंग पूल का उद्घाटन इधर, झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डाॅ एसएन पाठक, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित प्रकाश चौबे, उपायुक्त शशि रंजन और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने शनिवार को खूुंटी में हेल्थ क्लब और स्विमिंग पूल का उद्घज्ञटन किया। मौके पर खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान न्यायधीश द्वारा खूंटी हेल्थ क्लब का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। न्यायाधीश ने कहा कि हेल्थ क्लब में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। आवश्यकता है कि प्रशासन द्वारा किये गए प्रयासों को आमजन अपने योगदान से सार्थक बनाएं। फोटो 2-3 हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in