joint-secretary-arrives-in-hazaribagh-for-investigation-in-case-of-soil-oil-explosion
joint-secretary-arrives-in-hazaribagh-for-investigation-in-case-of-soil-oil-explosion

मिट्‌टी तेल से विस्फोट मामले में संयुक्त सचिव जांच के लिए हजारीबाग पहुंचे

हजारीबाग, 17 फरवरी (हि.स.)। जिले के सदर प्रखंड के दो पंचायतों में पीडीएस दुकानदार द्वारा वितरित किए गए किरासन तेल को जलाने से हुए विस्फोट मामले की जांच को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव डाॅ. शांतनु अग्रहरि बुधवार को हजारीबाग पहुंचे। अग्रहरि ने अमनारी एवं चुटियारो पंचायत के सरौनी गांव का दौरा किया। इस दौरान पीड़ित परिवार केदार राम एवं परमानंद से मिलकर उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। पीड़ितों ने बताया कि किरोसीन तेल को ढिबरी व लालटेन में डालकर जलाते ही वह विस्फोट कर जा रहा है। इस तरह करीब एक दर्जन छोटी बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। अमनारी में सोमवार की शाम हुई घटना में चार लोग बुरी तरह झुलस गए। वहीं सरौनी के पारडीह में हुई इसी प्रकार की घटना में 26 माह की बच्ची सुषमा (पिता केदार राम) की झुलसने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी घटना में केदार राम की पत्नी का हाथ झुलस गया है। सरौनी खुर्द में भी किरोसीन तेल की ढिबरी जलाने के क्रम में विस्फोट से देवंती (65) की जलने से मौत हो गई। अग्रहरि ने पीडीएस दुकानदार से भी इसकी जानकारी ली। साथ ही किरासन तेल के सप्लायर आर्मी ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पीडीएस दुकानदार, मार्केटिंग अफसर व सदर बीडीओ से ग्रामीणों को किरासन तेल का उपयोग न करने देने की दिशा में पहल की बात कही। किरोसीन तेल के सैंपल को जांच के लिए उन्होंने प्रयोगशाला भेजा। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सैंपल की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि घटना को रोकने के लिए किरासन तेल के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजे के बाबत जिला प्रशासन से बात करने का भी जिक्र किया। जांच के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सदर बीडीओ अमिताभ भगत, अमनारी मुखिया अनुप कुमार, चुटियारो मुखिया शांति देवी, सुरेश रजक, सदर एमओ, सदर विधायक प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित कई अन्य उपस्थित थे। अमनारी मुखिया अनुप कुमार ने किरोसीन तेल जलाने के क्रम में हुए विस्फोट की घटना में मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही घायलों का खर्च पूरे तौर पर जिला प्रशासन या सरकार द्वारा उठाने एवं इन्हें भी मुआवजा देने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in