joa-annual-general-meeting-concludes-two-women-get-first-place
joa-annual-general-meeting-concludes-two-women-get-first-place

जेओए की वार्षिक आम बैठक सम्पन्न, पहली बार दो महिलाओं को मिली जगह

रांची, 04 अप्रैल (हि. स.)। झारखंड ओलंपिक संघ (जेओए) का आमसभा रविवार को नामकुम के आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इसमें सत्र 2021 - 2025 तक के लिए कमिटी का गठन हुआ। इससे पहले विधिवत सभी ने नामांकन किया था और सभी पदाधिकारी निर्वरोध निर्वाचित हुए। इस बार जेओए में दो महिला प्रतिनिधियों को जगह मिली। इसमें जसबिन्दर मजूमदार (अधिवक्ता, उच्च न्यायालय) और पूर्णिमा महतो (द्रोणाचार्य अवार्डी)। बैठक में कई एजेंडा पर चर्चा हुई, जिसमें 2018-19 एवं 2019-20 के लेखा-जोखा को सर्व सम्मति से पारित किया गया। 2021 से 2025 तक झारखंड ओलंपिक संघ के नियमानुसार कार्यकारणी का चुनाव संपन्न किया गया। बैठक में तीन संघों स्की स्नोबोर्ड एसोसिएशन, झारखंड सेपक टकरा एसोसिएशन आउट ई स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की मान्यता पर चर्चा की गई। यह तय किया गया कि नई कार्यकारिणी इस पर निर्णय लेगी। कार्यकारिणी के अन्य पदों पर मनोनयन के लिए सर्वसम्मति से सभी ने जेओए के प्रेसिडेंट आरके आनंद को अधिकृत किया। बैठक के बाद जेओए अवार्ड्स विभिन्न खेल क्षेत्रो में उत्कृष्टता एवम कार्य के आधार पर दिए गए, जिसका चयन एक समिति के द्वारा किया गया। इसके संयोजक चंचल भट्टाचार्य एवम पीसी झा, सुनील कुमार, संजीव रंजन, आसिफ नईम, सुशील सिंह, अमित झा थे। मौके पर मधुमिता कुमारी (बेस्ट एथलीट वीमेन) धीरज कुमार पहाड़ी (बेस्ट एथलीट मेन) अदम होरो (बेस्ट कोच टीम इवेंट मेन) बेस्ट कोच (इंडिविजुअल इवेन्ट मेन) झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन (बेस्ट स्टेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन) धनबाद जिला ओलंपिक एसोसिएशन (बेस्ट डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन) उमेश कुमार विद्यार्थी- सीईओ झारखण्ड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी (बेस्ट इंस्टिट्यूट फ़ॉर स्पोर्ट्स प्रोमोशन) किरण द्विवेदी आदि ने अपने पुरस्कार ग्रहण किये। डॉ मधुकांत पाठक ने अवार्ड के कॉन्सेप्ट पर प्रकाश डाला एवम प्रेसिडेंट के दिशा निर्देश पर बैठक का संचालन किया। बैठक में इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन की तरफ से भेजे गए पर्यवेक्षक सपन बनर्जी (प्रेसिडेंट बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन) उपस्थित थे, जिन्होंने बैठक की सारी कार्यवाही सम्पन्न कराने के साथ साथ अवार्ड सेरेमनी में भी शिरकत की और चयनित सभी को अवार्ड प्रदान किये। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in