jmm-leaders-have-left-the-people-in-the-lurch-and-entered-the-bills-kashinath-mahato
jmm-leaders-have-left-the-people-in-the-lurch-and-entered-the-bills-kashinath-mahato

जनता को बेसहारा छोड़ बिलों में घुस गये हैं झामुमो नेता : काशीनाथ महतो

06/05/2021 खूंटी, 06 मई(हि. स.)। सत्ता के मद में चूर झामुमो नेता संकट की इस घड़ी में खुद तो अपनी जान बचाने के लिए बिलों में घुस गये हैं और खूंटी के विधायक द्वारा किये जा रहे कार्य भी उन्हें नौटंकी नजर आ रही है। इससे सुज्ञ दिखता है कि झामुमो को सिर्फ राजनीति करने से मतलब है, जनता की परेशानियों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। ये बातें खूंटी के विधायक प्रतिनिधि और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कही। विधायक प्रतिनिधि झामुमो क्रीड़ा मंच के जिलाध्यक्ष सुशील पहान द्वारा गंभीर जलसंकट से जूझ रहे शहर के कई मुहल्लों में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा द्वारा टैंकरों से जलापूर्ति कराए जाने को नौटंकी बताये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। वैसे झामुमो के इस नेता के बयान की आरे ओर कड़ी निंदा हो रही है। सुशील पाहन के बयान के बाद खूंटी का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विधायक प्रतिनिधि काशी नाथ महतो ने झामुमो नेता के उस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में एक-एक बाल्टी पानी के लिए तड़प रहे शहर वासियों को विधायक द्वारा पानी उपलब्ध कराने के नेक कार्य को नौटंकी बताना सत्ता पक्ष के लोगों की संवेदनशून्यता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस समय शहरवासी अभूतपूर्व संकट से गुजर रहे हैं। शहर में चरम पर पहुंचे कोरोना संक्रमण के बीच गंभीर जल संकट से शहरवासी परेशान है। अभूतपूर्व संकट के इस दौर में जनता को अपने हाल में बेहाल छोड़कर सत्ता पक्ष के सभी नेतागण बिल में छिप गए हैं। सरकार के द्वारा भी कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है। ऐसे में दोहरे संकट से गुजर रहे शहर वासियों को राहत प्रदान करने के लिए विधायक सामने आए और जल संकट से जूझ रहे लोगों को अपने स्तर से पानी उपलब्ध कराकर राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। विधायक के सार्थक प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है, जो सत्ता पक्ष के लोगों को रास नहीं आ रहाए यही कारण है कि प्यासी जनता को पानी देने के नेक काम को भी नौटंकी करार देकर सत्ता पक्ष के लोग अपनी ओछी राजनीति का परिचय दे रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा के जिला महामंत्री विनोद नागए नगर भाजपा अध्यक्ष सुरेश जायसवालए भाजपा के मीडिया प्रभारी सह वार्ड पार्षद अनूप साहू ने भी झामुमो नेता के गैर जिम्मेदाराना बयान की निंदा करते हुए कहा कि खूंटी की जनता के हर सुख दुख में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा हमेशा जनता के साथ खड़े रहे हैं। ग्रामीण विकास मंत्री रहने के दौरान विधायक ने अपने प्रयास से खूंटी में पानी की समस्या की स्थाई समाधान के लिए 57 करोड़ रुपये की एक वृहत योजना लायी है। इस योजना पर काम प्रारंभ होते ही प्रदेश में झामुमो के नेतृत्व में यूपीए की सरकार सत्तासीन हुई। यूपीए सरकार के कार्यकाल में चल रही इस महत्वपूर्ण योजना का काम कच्छप गति से चल रहा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। कार्य समाप्त होने की अवधि दो वर्ष निर्धारित की गई थी, लेकिन तीन वर्ष बाद भी इस योजना में महज इक्कीस बाईस प्रतिशत ही काम हुआ है। लेकिन काम तेजी से हो और इसका लाभ जल्द से जल्द शहर वासियों को मिले इस ओर सत्ता पक्ष के किसी भी नेता का ध्यान नहीं है। इस मामले में भी विधायक ने ही विधानसभा में आवाज उठा कर सत्ता पक्ष के कार्यकलापों को उजागर किया था। अब जब शहर में पेयजल आपूर्ति का संकट गहरा गया है, लोग पानी के लिए परेशान हैं, ऐसे में विधायक द्वारा परेशान जनता को राहत पहुंचाना सत्ता पक्ष के लोगों को रास नहीं आ रहा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in