झारखंड में  फिर छह मौत,  209 नए संक्रमित, कोरोना पाॅजिटिव की कुला संख्या 7836
झारखंड में फिर छह मौत, 209 नए संक्रमित, कोरोना पाॅजिटिव की कुला संख्या 7836

झारखंड में फिर छह मौत, 209 नए संक्रमित, कोरोना पाॅजिटिव की कुला संख्या 7836

रांची, 25 जुलाई (हि.स.) । झारखंड में इन दिनों लगातार कोरोना मौत का तांडव कर रही है। शनिवार को छह कोरोना मरीजों की मौत हो गयी । वहीं 209 नये लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की पुष्टि हुई है। इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 7836 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार रांची के रिम्स में शनिवार को 1006 कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच हुई। इनमें 873 निगेटिव और 123 केस पॉजिटिव मिले हैं। रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के कोरोना जांच के लिए भी आजा उनका सैंपल लिया गया । उनके साथ रहने वाले तीन सेवादारों के भी सैंपल लिये गये हैं। लालू और उनके सेवादारों की कोरोना जांच एहतियातन की जा रही है। दरअसल लालू यादव जिस पेइंग वार्ड में एडमिट हैं। उसमें कोरोना के संदिग्ध मरीजों को भी रखा जा रहा है। इस कारण लालू को परिजनों ने भी चिंता जतायी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए रिम्स प्रबंधन ने जांच के लिए सैंपल लिया है। रिम्स के कई सीनियर और जूनियर डॉक्टर व कई नर्सें कोरोना संक्रमित हो चुके हैंं। रिम्स के मशहूर न्यूरो सर्जन डॉ सीबी सहाय कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। शनिवार को आयी टेस्ट रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये। डॉ सहाय न सिर्फ झारखंड-बिहार के एक प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन हैं। यहां तक कि उनसे इलाज कराने बंगाल से भी मरीज रांची आते हैं। रिम्स में सर्वाधिक मरीज न्यूरो वार्ड में ही भर्ती रहते हैं। जिनके इलाज का जिम्मा डॉ सहाय के जिम्मे होता है। राज्य में हेल्थ से जुड़े लोगों के कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार आ रहे हैं। शुक्रवार को भी कई डॉक्टर व नर्स कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इस कारण भी अस्पताल में संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है। शनिवार को मिले 209 नये संक्रमितों में के अकेले रांची से 126 हैं। वहीं पलामू से 26,सरायकेला से 19,लोहरदगा से 14, पश्चिमी सिंहभूम से 13, रामगढ़ से 6, हजारीबाग से 5, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह और गढ़वा से 4-4, देवघर से एक लोग शामिल हैं। वहीं आज फिर राज्य भर में छह कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें रांची से दो, पूर्वी सिंहभूम से दो, धनबाद और रामगढ़ से एक -एक व्यक्ति शामिल हैं। इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 83 पहुंच गयी है। झारखंड के कोरोना हालात पर एक नजर आज मिले नए मरीजों की संख्याः 209 आज हुई मौत: 06 अबतक हुई जांचः 249656 कोरोना के कुल मामलेः 7836 सक्रिय मरीजः 4388 अब तक स्वस्थः 3354 एक दिन पूर्व मिले मामलेः 489 अबतक कुल मौतः 82 हिन्दुस्थान समाचार / सबा एकबाल / विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in