झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना पर सुनवाई , अगली सुनवाई 31को
झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना पर सुनवाई , अगली सुनवाई 31को

झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना पर सुनवाई , अगली सुनवाई 31को

रांची, 10 जुलाई (हि.स.)। झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारियां और व्यवस्थाओं को लेकर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई ।चीफ जस्टिस रवि रंजन और सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की । अदालत में याचिकाकर्ता इंद्रजीत सिन्हा और राज्य सरकार को 3 सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही मामले की अगली सुनवाई की तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन कोर्ट में उपस्थित हुए थे उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा की जा रही तैयारियों और कोरोना जे संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी अदालत को दी। महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कोरोना से लड़ रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या राज्य में बढ़ी है। लेकिन सरकार इस पर नियंत्रण करने की लगातार कोशिश कर रही है। याचिकाकर्ता इंद्रजीत सिन्हा ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि झारखंड में टेस्टिंग की दर काफी कम है। जिस पर अदालत ने इंद्रजीत सिन्हा को शपथ पत्र दायर कर अन्य राज्यों की टेस्टिंग की दर बताने का निर्देश दिया है । हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in