झारखंड हाई कोर्ट दो सप्ताह के लिए बंद
झारखंड हाई कोर्ट दो सप्ताह के लिए बंद

झारखंड हाई कोर्ट दो सप्ताह के लिए बंद

रांची,26 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र झारखंड उच्च न्यायालय में दो सप्ताह के लिए 27 जुलाई से 6 अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में रविवार को रजिस्ट्रार जनरल ने नोटिफिकेशन जारी किया है। उल्लेखनीय है कि 18 मई से 6 जून तक होने वाले ग्रीष्मावकाश को स्थगित रखा गया था । उसी को लागू करते वार्षिक अवकाश के रूप में यह घोषित किया गया हैं। मालूम हो कि अब तक हाईकोर्ट में 16 कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसको लेकर एडवोकेट एसोसिएशन मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखे था।इसके बाद यह निर्णय लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in