Jharkhand government ready for corona vaccination: Banna Gupta
Jharkhand government ready for corona vaccination: Banna Gupta

झारखंड सरकार कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयार : बन्ना गुप्ता

रांची, 07 जनवरी (हि. स.)। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि झारखंड सरकार कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह से तैयार है। हमने हर स्तर पर तैयारी कर रखी हैं और केंद्र सरकार का निर्देश मिलते ही इसे सुचारू व व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया जाएगा। हर्षवर्धन को उन्होंने बताया कि राज्य में एक लाख 25 हजार से ज्यादा सिरिंज की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7500 से ज्यादा वोलेंटियर इस कार्य में लगाये गए हैं और सरकारी व्यवस्था के साथ ही प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर के संस्थाओ का भी सहयोग लिया जा रहा है।इसके लिए 1672 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हम केंद्र सरकार के निर्देशो का इंतजार कर रहे हैं जिस प्रकार हमने कोरोना को नियंत्रित करने में अपनी भूमिका निभाई है। उसी तरह हमे पूरा विश्वास है कि हम टीकाकरण अभियान को भी सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, एनएचएम के निदेशक रविशंकर शुक्ला सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in