
13/05/2021 रांची, 13 मई (हि.स.)। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार को भारतीय वायु सेना के 11 मालवाहक विमान उतरे। अधिकारिक जानकारी में बताया गया कि इन विमानों से रांची एयरपोर्ट पर 13 ऑक्सीजन टैंकर उतारे गये। एयरपोर्ट पर ऑक्सीजन टैंकरो के उतरने के बाद चालक इन टैंकरों को लेकर बोकारो के लिए रवाना हो गये। बोकारो में इन टैंकरों में ऑक्सीजन भरी जायेगी। इसके बाद इन टैंकर को ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिये लखनउ, बड़ौदा, दिल्ली, गाजियाबाद आदि शहरों को ले जाया जायेगा। इन ऑक्सीजन टैंकरों का वायु सेना के विमान से इसलिए लाया जा रहा है कि ताकि यह ऑक्सीजन टैंकर जल्द से जल्द बोकारो पहुंच सकें। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश के हवाई अड्डों को तैयार किया गया है, जो इस आपदा के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाकर देश की मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट भी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और सामग्री की निर्बाध आवाजाही जारी रखे हुए है। भारतीय वायु सेना के 100 विमानों से कुल 139 ऑक्सीजन टैंकरों को इससे पूव ले जाया जा चुका है। भारतीय वायु सेना के परिवहन विमान सी-17, सी-130जे, एएन-32, टैंकर आईएल-76 और अन्य छोटे विमान नियमित अंतराल पर आवश्यक सामग्री के परिवहन में लगातार मदद कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास