डीसी द्वारा आयोजित जनता दरबार में सभी विभागीय कार्यालय प्रधान को मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश।
डीसी द्वारा आयोजित जनता दरबार में सभी विभागीय कार्यालय प्रधान को मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश।

डीसी द्वारा आयोजित जनता दरबार में सभी विभागीय कार्यालय प्रधान को मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश।

धनबाद, 23 जुलाई (हि.स.) । धनबाद में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने के लिए डीसी उमा शंकर सिंह ने सभी विभागीय कार्यालय प्रधान को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इसमें बड़ी संख्या में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, चिकित्सा सहायता अनुदान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि संबंधी समेत अन्य मामलों की शिकायतें लेकर लोग उनसे मिलने आते हैं। लोगों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसलिए सभी जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों को मंगलवार एवं शुक्रवार को मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। यदि किसी अपरिहार्य कारणवश विभागीय कार्यालय प्रधान को मुख्यालय छोड़ना आवश्यक हो तो वे इसकी पूर्व अनुमति के बाद ही मुख्यालय से बाहर जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in