jail-bharo-movement-of-home-guard-jawans-postponed-picketing-continues
jail-bharo-movement-of-home-guard-jawans-postponed-picketing-continues

होमगार्ड जवानों का जेल भरो आंदोलन स्थगित, धरना जारी

05/04/2021 रांची, 05 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को जेल भरो आंदोलन के अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। जेल भरो आंदोलन में करीब 15000 होमगार्ड जवान को शामिल होना था । जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व ही झारखंड सरकार की ओर से वार्ता के लिए बुलाया गया । झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से वार्ता में प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी, प्रदेश उपसचिव अश्विनी मिश्रा, प्रदेश महिला अध्यक्ष अंजना बाड़ा, चाईबासा जिला अध्यक्ष चरण चातर एवं लोहरदगा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार शामिल थे। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की वार्ता झारखंड सरकार के गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ,एडिशनल होम सेक्रेट्री ए दोडे एवं होमगार्ड डीआईजी नरेंद्र कुमार से हुई । वार्ता के दौरान गृह सचिव के निर्देश पर एडिशनल होम सेक्रेटरी की ओर से होमगार्ड जवानों की मांगों पर लिखित आदेश निकालने का वादा किया गया है । एडिशनल होम सेक्रेटरी की ओर से कहा गया है कि जिस प्रकार बिहार में होमगार्ड जवानों को बिहार सरकार के सभी विभागों में सुरक्षा के रूप में होमगार्ड जवानों की सेवा ली जाती है। उसी प्रकार का आदेश झारखंड सरकार की ओर से भी निकाला जाएगा । वार्ता से संतुष्ट होते हुए जेल भरो आंदोलन को फिलहाल स्थगित किया गया है । लेकिन धरना जारी रहेगा । सरकार की ओर से मंगलवार तक आदेश निकालने की बात कही गई है । सरकार पर भरोसा जताते हुए झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से जेल भरो कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है । साथ ही प्रदेश महासचिव राजीव तिवारी ने कहा कि अगर सरकार की ओर से मंगलवार तक आदेश नहीं निकाला जाता है तो उसके बाद जेल भरो आंदोलन किया जाएगा । आदेश निकलने के बाद जवान अबीर गुलाल के साथ धरना समाप्त करेंगे । हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in