jack-busy-preparing-for-matriculation-and-intermediate-results
jack-busy-preparing-for-matriculation-and-intermediate-results

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तैयारी में जुटा जैक

रांची, 27 जून (हि. स.)। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम को जारी करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जैक ने इसे लेकर कई अहम निर्देश भी जारी किए हैं। इसके तहत विद्यालय एवं महाविद्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के स्तर पर अलग-अलग दिशा निर्देशों का क्रियान्वयन करने के लिए कहा गया है। जैक ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा फल को लेकर संबंधित छात्र छात्राओं को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक, आंतरिक मूल्यांकन का अंक विषयवार आवंटित किया जाएगा। निर्धारित नीति एवं प्रक्रियाओं के अनुसार छात्र छात्राओं को विषयवार सैद्धांतिक परीक्षा के लिए अंक परिषद द्वारा कक्षा नवमी एवं कक्षा 11वीं के परीक्षा के आधार पर आवंटित किया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन के लिए अंक विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर आवंटित किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in