it-is-unfortunate-to-bring-the-budget-of-jharkhand-without-suggestions-from-the-people-of-the-state-amit-kumar
it-is-unfortunate-to-bring-the-budget-of-jharkhand-without-suggestions-from-the-people-of-the-state-amit-kumar

राज्य वासियों से बिना सुझाव लिए झारखंड का बजट लाना दुर्भाग्यपूर्ण : अमित कुमार

रांची, 01 मार्च (हि.स.)। झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार ने सोमवार को राज्य सरकार के बजट को लेकर कहा कि बजट आम तौर पर जनता की बेहतरी के लिए बनाया जाता है। लेकिन, राज्य की वर्तमान हेमंत सरकार ने जनता के लिए बनने वाले बजट को लेकर राज्य के किसी भी नागरिक से सुझाव तक नहीं मांगा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को राज्यवासियों की आकांक्षाओं के बारे में जानकारी लेनी चाहिए थी। बजट से पूर्व समाज के विभिन्न वर्गों से भी सुझाव मांगना चाहिए था। राज्य के व्यवसायियों, व्यवसायिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, अर्थशास्त्रियों, किसानों, महिलाओं, गरीबों-शोषितों-वंचितों से भी बजट से पूर्व सुझाव लेना चाहिए था। हेमंत सरकार के इस रवैये से राज्यवासियों में नाराजगी है। अमित कुमार ने कहा कि इसके पूर्व की रघुवर सरकार ने बजट पेश करने से पहले राज्यवासियों से सुझाव मांगे थे। भाजपा की अगुवाई वाली रघुवर सरकार ने झारखंड चेंबर एसोसिएशन से लेकर विभिन्न व्यवसायिक संगठनों से बजट के लिए सुझाव मांगे थे। उन सुझावों को राज्य के बजट में भी शामिल किया था। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार बनने के इतने दिनों के बाद भी झारखंड के विकास के लिए अब तक कोई ठोस रोडमैप भी तैयार नहीं किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in