it-is-our-collective-responsibility-to-make-vaccinesh-a-success-jitendra-kashyap
it-is-our-collective-responsibility-to-make-vaccinesh-a-success-jitendra-kashyap

वैक्सीनेश को सफल बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी: जितेंद्र कश्यप

-बीडीओ और उप प्रमुख ने टीकाकरण को लेकर गामीणों को किया प्रेरित खूंटी, 12 जून (हि.स.)। खूंटी के उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप और बीडीओ कनक के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण को लेकर शनिवार को तिरला पंचायत के राजस्व ग्राम बुदुडीह गांव में जागरुकता अभियान चलाया गया। मौके पर उप प्रमुख ने कहा कि कोरोना से बचाव को सिर्फ एक ही उपाय है टीकाकरण। उन्होंने लोगों से अपील कि किसी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है टीका लेना। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खुद टीका लेें और दूसरों को भी इसे लिए प्रेरित करें। बीडीओ ने ग्रामीणों से अपील की टीकाकरण अभियान को सफल बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर बीडीओ व उप प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ, दिव्यंगता पेंशन सहित अन्य मामलों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने भी संकल्प लिया कि वे खुद टीका लगवाएंगे और दूसरों को भी प्रोत्साहित करेंगे। इस मौके पर मुखिया के अलाव महिला बाल विकास के पदाधिकारी व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in