it-is-important-to-be-alert-to-corona-infection-and-use-of-masks-sdm
it-is-important-to-be-alert-to-corona-infection-and-use-of-masks-sdm

कोरोना संक्रमण के प्रति सजग रहना व मास्क का प्रयोग जरूरी: एसडीएम .

खूंटी, 08 अप्रैल (हि.स.) । जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण के फैलाव कीे रोकथाम के लिए पूर्णतः सतर्क व सक्रिय है। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिले के चौक-चैराहों पर गहन मास्क चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को मास्क का प्रयोग करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है। बिना मास्क पहने सड़कों पर चहल-कदमी करने वालों की अब खैर नहीं है। बिना मास्क के सड़क पर पैदल चलनेवाले लोगों एवं वाहन चालकों की गहन जांच की जा रही है। मास्क चेकिंग अभियान के दौरान मास्क के बगैर पाये जाने वालों के लिए प्रशासन सख्त है। साथ ही उन्हें मास्क देकर इस गलती की पुनरावृति नहीं करने की चेतावनी दी जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को स्थानीय भगत सिंह चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती के नेतृत्व में गहन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। एसडीओ ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है। इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे। सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को सामान न दें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in