investor-poddar-who-came-under-the-arrest-of-ranchi-police-has-also-looted-crores-of-people-in-the-pegs
investor-poddar-who-came-under-the-arrest-of-ranchi-police-has-also-looted-crores-of-people-in-the-pegs

रांची पुलिस की गिरफ्त में आये निवेश पोद्दार ने खूंटी में भी लोगों को लगाया है करोड़ों का चूना

-किसी को पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर, तो किसी को नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी खूंटी, 09 अप्रैल (हि. स.)।किसी को पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर, तो किसी को नौकरी दिलाने के नाम लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले निवेश कुमार उर्फ निवेश पोद्दार के कारनामों की फिहरिस्त काफी लंबी है। विभिन्न जिलों में ऐसी ठगी करने वाले इस नटवर लाल को रांची पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि निवेश की सुसराल खूंटी में ही है। इसीका लाभ उठाते हुए खूंटी के कई लोगों को पेट्रोल पंप और नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से एक करोड़ से अधिक राशि की ठगी की है। उसने खूंटी में ठगी के मामले को लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अंजाम दिया था, लेकिन अब तक किसी भी भुक्तभोगी ने उसके विरुद्ध पुलिस के पास मामला दर्ज नहीं कराया है। उक्त नटवरलाल के झांसे में आकर ठगी का शिकार हुए भुक्तभोगियों में से एक ने बताया कि खूंटी के पांच लोगों से उसने पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर लगभग एक करोड़ की ठगी की है। इन पांच लोगों में तीन अंगराबारी के और दो खूंटी के हैं। नौकरी दिलाने का झांसा देकर भी उसने लाखों का चूना लगाया है। पिछले वर्ष ठगी के शिकार हुए लोगों ने शहर के मेला टांड़ में स्थित उक्त नटवरलाल की ससुराल में जब हंगामा मचाया थाए तब ठगी का यह मामला सामने आया था। भुक्तभोगियों ने निवेश पोद्दार के ससुराल वालों पर पैसा वापस कराने का दबाव बनाया। इस पर ससुरालवालों के साथ उक्त नटवरलाल ने मामले को सुलझाने के लिए भुक्तभोगियों से बातचीत की। बातचीत के दौरान पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर जिन पांच लोगों से उसने मोटी रकम की ठगी की थी, उन पांचों ने मिलकर उस पर दबाव बढ़ाया, तो निवेश ने अंगराबारी स्थित 10 डिसमिल जमीन पर नवनिर्मित अपने दो मंजिला पक्के मकान को उनके नाम कर दिया। इस आलीशान मकान का निर्माण निवेश ने अपनी सास के नाम पर खरीदी गई जमीन पर की थी। मकान देने के बाद निवेश ने बाकी राशि को भी देने का आश्वासन दिया था। भुक्तभोगियों ने बताया कि निवेश की ठसक व लाइफस्टाइल से प्रभावित होकर वे उसके झांसे में आ गए। लगभग सभी को उसने किसी न किसी बहाने प्रोजेक्ट भवन बुलाता था। प्रोजेक्ट भवन में किसी वरीय अधिकारी की तरह उसकी ठसक देख लोग उसके झांसे में आ गए थे। वह अपने आप को नीति सलाहकार बताता था और जब भी खूंटी आता, तो हर बार नयी लग्जरी गाड़ियों में आता था। इससे उसका प्रभाव लोगों पर सहज ही पड़ गया। साथ ही खूंटी में ससुराल होने के कारण बगैर किसी जांच व इकरारनामा के लोगों ने उसे मोटी रकम दे दी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in