instructions-to-cut-connection-to-non-depositors-additional-municipal-commissioner
instructions-to-cut-connection-to-non-depositors-additional-municipal-commissioner

जलकर जमा नहीं करने वाले को कनेक्शन काटने का निर्देश : अपर नगर आयुक्त

बोकारो, 24 फरवरी (हि.स.)। अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा की अध्यक्षता में बुधवार को चास नगर निगम अंतर्गत शहरी जलापूर्ति फैज एक एवं दो से संबंधित नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार की अधिसूचना के आलोक में बैठक आहूत की गई । बैठक में अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने श्री पब्लिकेशन को जलकर होल्डिंग टैक्स ट्रेड लाइसेंस में वसूली करने के लिए सख्त निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने टारगेट के अनुरूप कार्य करने का भी निदेश दिया गया। उन्होंने कर वसूल करने वाले एजेंसी को वैसे घरों को चिन्हित करने एवं नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया जो ससमय होल्डिंग टैक्स एवं जलकर का भुगतान नहीं करते हैं। अपर नगर आयुक्त ने चास नगर निगम के विभिन्न भागों में प्रतिनियुक्त राजस्व कर्मी एवं पीआईयू को निदेश दिया गया है कि चास जलापूर्ति योजना फेज एक में जल कनेक्शन धारियों एवं होल्डिंग टैक्स वाले घरों को भौतिक सत्यापन करते हुए कर भुगतान जमा करवाने का एवं अवैध कनेक्शन को चिन्हित करते हुए कनेक्शन काटने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही कनेक्शन धारियों को साथ समय भुगतान करने को कहा गया। अपर नगर आयुक्त ने जुस्को एवं जुड़को के पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही पाइप लाइन का अधिष्ठापन के क्रम में क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। ताकि आने जाने वालों लोगो को कोई कठिनाई नहीं हो। उन्होंने जलापूर्ति का संचालन एवं रखरखाव करने वाले कंपनी मां अंबे केमिकल को निदेश दिया कि गर्मी आने के पूर्व जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त कर लें, ताकि जलापूर्ति मुहैया कराने में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/वंदना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in