instructed-to-ensure-scholarship-to-all-gainful-students
instructed-to-ensure-scholarship-to-all-gainful-students

सभी लाभुक छात्रों को छात्रवृत्ति सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

पाकुड़, 17 फरवरी(हि.स.)। जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री- मैट्रिक छात्रवृति योजना के सफल क्रियान्वन के मद्देनजर बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर अध्यक्ष डीसी कुलदीप चौधरी ने इससे संबंधित छात्रों की सूची एवं प्राप्त डाटा की जानकारी ली। साथ ही कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा भौतिक रूप से सत्यापित किये जाने व संबंधित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा सूची को प्रतिहस्ताक्षरित कर कुल 48054 लाभुक छात्रों के डाटा को विभाग के ई-कल्याण पोर्टल पर अपलोड किया गया है।उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के जरिए आधार इनेबल्ड डीबीटी के द्वारा किया जाना है।मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी लाभुक छात्रों को इस योजना का लाभ सुनिश्चित कराएँ।इसके मद्देनजर उन्होंने निदेशक आईटीडीए मोहम्मद शाहिद अख्तर को निदेश दिया की वैसे बच्चे, जिनका अबतक डाटा अपलोड नहीं हो सका है, उनका डाटा अविलंब जमा करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने और भी कई जरूरी निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in