भारतीय डाक कर्मचारी संघ का अधिवेशन सम्पन्न
भारतीय डाक कर्मचारी संघ का अधिवेशन सम्पन्न

भारतीय डाक कर्मचारी संघ का अधिवेशन सम्पन्न

देवघर, 05 जुलाई(हि. स.) आज स्थानीय सत्संग उपडाकघर में भारतीय डाक कर्मचारी संग का तृतीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता दामोदर दास ने तथा शुभ उद्घाटन झारखंड प्रदेश राँची के प्रान्तीय सचिव बिनोद कुमार यादव ने किया। यादव ने अधिवेशन में श्रमिकों का राष्ट्रीयकरण, राष्ट्र का औद्योगिकरण और उधोगों के श्रमिकीकरण पर प्रकाश डाला । अधिवेशन में वक्ताओं ने डाकघर के विभिन्न समस्याओं जैसे नेटवर्क और लिंक की समस्या, वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कर्मचारियो का शोषण, नयी पेंशन नीति का विरोध, डाकघर का निजीकरण का विरोध , डाकघर में मूलभूत आवश्यकताओं की कमी आदि पर अपने विचार व्यक्त किये । अगले सत्र के लिए निर्विरोध संघ के पदाधिकारियों का चयन किया गया । जिसमें अध्यक्ष दामोदर दास, उपाध्यक्ष चितरंजन दास, प्रमंडलीय सचिव बिनोद कुमार यादव, सहायक सचिव रवि कुमार, रंजीत मंडल, चन्द्र शेखर झा, सोमनाथ राय, संगठन सचिव दिलिप कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार को बनाया गया । अधिवेशन में बतौर अतिथि अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के रविशंकर राय ने स्थानीय डाकघरो एवं कर्मचारियो की समस्याओं को सविस्तार वर्णन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया । अधिवेशन को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिवकिरण, सुधीर राय, दिलीप तिवारी, राजीव रंजन सिन्हा, अजय रंजन,जितेन्द्र, प्रकाश गगरई, चितरंजन दास, कमल नारायण मोदी, आदित्य कुमार, अजीत राय की भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in