increased-security-at-the-jharkhand-bengal-border-to-break-the-corona-chain
increased-security-at-the-jharkhand-bengal-border-to-break-the-corona-chain

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

16/05/2021 बोकारो, 16 मई (हि. स.)। कोरोना संक्रमण को बढ़ते मामले को देखते हुए पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बंगाल बॉर्डर पर सुबह से ही पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। यहां बिना ई-पास के आने वाले लोगों को वाहन सहित बंगाल की ओर वापस भेज दिया जा रहा है। थाना प्रभारी खुद बॉर्डर पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं। राज्य सरकार ने सभी बॉर्डर को सील करने का निर्देश दिया था। इसी आलोक में बंगाल से सटे इस बॉर्डर को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह एक ठोस एवं कारगर कदम है। बंगाल सीमा स्थित पिंडराजोरा में तैनात दंडाधिकारी बताया कि बिना पास के किसी को भी झारखंड में प्रवेश नहीं दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज पहला दिन है, इसलिए लोगों को पूर्ण जानकारी दी जा रही है। लेकिन सख्ती निरंतर बरकरार रहेगी। वहीं, थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा ने बताया कि बॉर्डर होने के कारण यहां पूरी तरह से सख्ती की जा रही है, ताकि लोग झारखंड में प्रवेश नहीं करें। साथ ही उन्होंने बताया कि बंगाल में भी पूरी तरह से लॉकडाउन है। ऐसे में इधर से भी बिना पास वालों को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। झारखंड में ई पास के लिए बने नियमों में संशोधन -शव यात्रा में शामिल लोगों को E-Pass की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। -चिकित्सा उद्देश्यों और इससे संबंधित कार्यों जैसे चिकित्सीय जांच या शारीरिक जांच या फिर वैक्सीनेशन के लिए और मरीजों को अस्पताल जाने-आने में और दवा लेने जाने और आने के लिए ई पास की जरुरत नहीं होगी। -अनुमति प्राप्त सामग्रियों को खरीदने के लिए ई पास महज 3 घंटे की अवधि के लिए ही सुबह 6 बजे से 3 बजे के बीच ही मिल पाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in