incessant-rain-in-kamdara-caused-diversion-culvert
incessant-rain-in-kamdara-caused-diversion-culvert

कामडारा में लगातार बारिश से डायवर्सन पुलिया बही

गुमला, 20 जून ( हि.स.)। गुमला जिले के कामडारा में लगातार तेज बारिश की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कहीं जानमाल का नुकसान, तो कहीं आवागमन की समस्या झेलने को मजबूर हैं। इधर शनिवार की रात बारिश के कारण टीटीही गांव स्थित भीमाटोली नाला पर बनी डायवर्सन पुलिया बह गई। इससे ग्रामीणों के समक्ष आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार कामडारा प्रखंड क्षेत्र के सरिता पंचायत के अंतर्गत टीटीही गांव स्थित भीमा टोली नाला पर पुल नही रहने के कारण ग्रामीणों ने एक साल पूर्व श्रमदान कर एक काम चलाऊ डायवर्सन पुलिया का निर्माण किया था। इस पुलिया के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी राहत मिली थी। लेकिन पिछले दो दिनों से लगातार और तेज बारिश में टीटीही-भीमाटोली का डायवर्सन पुलिया शनिवार की देर रात को बह गई। उक्त पुलिया के बह जाने से ग्रामीणों को सरिता बाजार और प्रखंड मुख्यालय आने जाने के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की कुल आबादी एक हजार के आसपास है। फिलवक्त उन्हें दूसरी छोर मे जाने के लिये नाला मे बहते पानी मे घुसकर पार करना पड़ रहा है। सरिता पंचायत के पूर्व मुखिया बीरेंद्र सुरीन ने बताया कि गांव टीटीही भीमाटोली में पुल की समस्या को देखते हुये जेई से एक इस्टीमेट तैयार कर जिला मुख्यालय भेजा गया था। लेकिन सरकारी योजना से अबतक भीमाटोली नाला पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in