inauguration-of-health-center-in-belgadia
inauguration-of-health-center-in-belgadia

बेलगड़िया में स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

धनबाद, 01 मार्च (हि.स.)। जिले के डीसी सह प्रबंध निदेशक, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने सोमवार को बेलगड़िया में स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल बहुत गंभीरता से बेलगड़िया की समस्या हल करने के लिए कृत संकल्प हैं। एक-एक करके चुनौतियों को सकारात्मक सोच के साथ हल करने का प्रयास हो रहा है। उपायुक्त ने कहा कि इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य केंद्र जैसी महत्वपूर्ण सुविधा दी गई है। अगले तीन माह के अंदर 20 लाख रुपये की लागत से स्थाई स्वास्थ्य केंद्र तैयार हो जाएगा। बेलगड़िया के निवासियों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए शीघ्र ही 300 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं पर काम शुरू होगा। इसमें बेलगड़िया के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। एक एजेंसी युवाओं की प्रोफाइल तैयार करेगी। युवाओं को उनके कौशल के अनुसार काम दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दो-तीन महीने में एक स्थाई स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण फेज तीन में पूरा हो जाएगा। यहां चौबीसों घंटे और सातों दिन डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेंगे। अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र के बाहर शेड का निर्माण, मरीजों के बैठने की व्यवस्था और कम्पाउंड में पेवर ब्लॉक बिछाए जाएंगे। स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां एवं अन्य उपकरण भी उपलब्ध रहेंगे। स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक सोमवार को डॉ. राजेंद्र कुमार और यमुना कुमारी, प्रत्येक बुधवार को डॉ. रेखा कुमारी एवं ब्यूटी कुमारी दत्ता, प्रत्येक गुरुवार को डॉ. अरविंद कुमार एवं मो. एनुल अंसारी उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा हड्डी रोग, स्त्री रोग समेत अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक यहां के लोगों को परामर्श देंगे। बेलगड़िया स्वास्थ्य केन्द्र में आज डॉ. दुर्गा पटवारी ने मरीजों की जांच की। वे तीन दिन यहां उपलब्ध रहेंगी। उपायुक्त ने कहा कि अब बेलगड़िया में निर्माण की गुणवत्ता की जांच करने के लिए थर्ड पार्टी ईवैल्यूएटर की नियुक्ति होगी। जितने भी निर्माण कार्य होंगे उसकी इवैल्यूएशन के बाद ही संवेदक को निर्माण का फाइनल भुगतान होगा। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने बेलगड़िया के स्थानीय लोगों से भी वार्तालाप किया। उन्होंने कहा कि बेलगड़िया के लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी और समूह बनाकर राजस्व की वसूली करनी होगी। सभी घरों में बिजली मीटर चालू हो जाएगा और लोगों को इसका भुगतान करना होगा। इस मौके पर डीसी उमा शंकर सिंह, लोदना एरिया के महाप्रबंधक जीडी निगम, महाप्रबंधक झरिया मास्टर प्लान पीक दुबे, जेआरडीए प्रभारी मो. गुलजार अंजुम, जेआरडीए के डीएन चौधरी, संतोष कुमार, कुमार विपुल, अमरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, आजाद हुसैन, राजेश परमाणिक, रजनीश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /बिमल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in