illegal-transportation-of-mineral-wealth-by-changing-number-plate
illegal-transportation-of-mineral-wealth-by-changing-number-plate

नंबर प्लेट बदलकर खनिज संपदा की गैरकानूनी ढुलाई

दुमका, 20 मार्च (हि.स.)। वाहनों के मालिक अब वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर खनिज संपदा की गैरकानूनी तरीके से ढुलाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला औद्योगिक क्षेत्र शिकारीपाड़ा थाना का सामने आया है। बताया गया है कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में दुमका-रामपुरहाट में बीते शुक्रवार को कुशपहाड़ी गांव के समीप बाइक सवार दो युवकों को पत्थर लदा हाईवा ने चपेट में ले लिया। गंभीर अवस्था में युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आक्रोशित लोगों ने हाईवा का पीछा कर उसे पकड़ लिया। मौके का फायदा उठा चालक व खलासी भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवा जब्त कर थाना ले आयी, जिसमें 40 टन पत्थर लदा था। जांच के दौरान हाईवा जेएच 04 एम-6988 का नंबर स्कूटी का निकला जो देवघर निवासी देवीलाल मरांडी के नाम से वर्ष 2017 में पंजीकृत है। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। इस बारे में डीटीओ शैलेंद्र रजक ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। जब्त हाईवा का नंबर स्कूटी का है, यह संज्ञान में आया है। विभाग जांच कर कार्रवाई करेगा। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in