illegal-quarrying-crash-in-closed-out-sourcing-six-people-buried
illegal-quarrying-crash-in-closed-out-sourcing-six-people-buried

अवैध उत्खनन: बन्द आउट सोर्सिंग में हुआ धसान, छह लोग दबे

धनबाद, 26 अप्रैल (हि. स.) । धनबाद में खान दुर्घटना होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि कतरास थाना क्षेत्र स्थित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा यहाँ कोयला उत्खनन कर खुला छोड़ा गया खदान सोमवार को अवैध उत्खनन के दौरान धस गया है। जिसमें कोयले का अवैध उत्खनन कर रहे करीब आधा दर्जन लोग दब कर घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वहाँ से निकाल कर निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वैसे इस घटना में लोगों के घायल होने की पुष्टि पुलिस प्रशासन ने नहीं कि है। बताया जा रहा है कि ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा यहाँ कोयले का उत्खनन करने के बाद खदान को यूं ही खुला छोड़ दिया गया है, जहाँ कोयला चोरों ने अपना आधिपत्य जमा लिया है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग उक्त खदान में अवैज्ञानिक तरीके से कोयला का अवैध उत्खनन करते है। सोमवार को भी कुछ कोयला चोर कोयला खदान में उतर कर कोयला उत्खनन करने में लगे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ खदान के ऊपर का बड़ा हिस्सा धस गया। जिसमें वहाँ उत्खनन कर रहे करीब आधा दर्जन कोयला चोर दब गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसके बाद गुपचुप तरीके से स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खदान में दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सभी घायलों को चुपचाप इलाज कराने के लिए अलग अलग अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। हालांकि घटना के बाद न तो बीसीसीएल और न ही पुलिस का ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा है। वहीं मौके पर मौजूद एक स्थानीय ग्रामीण राजकुमार दास ने बताया कि जमीन धसने की जानकारी जब मिला तो वे सभी लोग यहाँ आए। उन्होंने बताया कि बीसीसीएल यहाँ से कोयला निकाल के बाद माईनस को ऐसे ही खुला छोड़ रखा है। जिस कारण यहाँ अवैध कोयला उत्खनन का कार्य होता है। अवैध कोयला उत्खनन के कारण ही जमीन धसी है। घटना में मजदूरों के घायल होने की बात भी पता चली थी लेकिन सभी भाग निकले। माईनस के कारण आस पास के लोग भी खतरे में है। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in