illegal-excavation-and-transportation-of-sand-continues
illegal-excavation-and-transportation-of-sand-continues

जारी है बालू का अवैध उत्खनन व परिवहन

11/04/2021 पाकुड़,11अप्रैल(हि.स.)। रविवार को प्रशासन की अपील पर कोरोना चेन तोड़ने के मद्देनजर जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में स्वतःस्फूर्त बंद रहा। ठेले खोमचे वालों सहित सभी छोटी बड़ी दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया।वहीं बालू माफिया अपने काम में मशगूल रहे। जिले के महेशपुर स्थित बांसलोई नदी से बालू का अवैध उत्खनन व परिवहन बदस्तूर जारी रहा। उल्लेखनीय है कि बांसलोई नदी के दोनों किनारों से बालू का अनियोजित व अवैध उत्खनन व परिवहन बदस्तूर जारी है।राजनीतिक संरक्षण जनित प्रशासनिक उपेक्षा का बेजा फायदा उठा रहे हैं बालू माफिया। यह अलग बात है कि भले ही कभी कभार तालमेल के अभाव में अथवा विशेष प्रशासनिक अभिनय के तहत एकाध बालू लदे ट्रैक्टर या अन्य वाहन पकड़ा जाता है।लेकिन सच्चाई यह है कि रोजाना हजारों ट्रैक्टर बालू विभिन्न रास्तों से होकर न सिर्फ पड़ोसी जिले गोड्डा व साहिबगंज भेजे जाते हैं।बल्कि धंधेबाजों द्वारा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल भी भेजे जाते हैं। कहने को तो पुलिस मुख्यालय द्वारा ऐसे वाहनों की जांच विभागीय लोग नहीं करेंगे और न ही उनके खिलाफ सीधी कार्रवाई करेंगे।जरूरत पड़ने पर वैसे वाहनों को रोक कर खनन विभाग के अधिकारियों को सूचित करेंगे,ताकि विधिवत कार्रवाई की जा सके।लेकिन पुलिस वाले भी चुपचाप बहती गंगा में हाथ धोने में लगे रहते हैं।इस बावत जिला खनन पदाधिकारी पी के मंडल ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त कर्मी नहीं है।जिससे हम नियमित कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in