if-there-is-no-adverse-situation-growth-will-accelerate-in-this-financial-year-rameshwar-oraon
if-there-is-no-adverse-situation-growth-will-accelerate-in-this-financial-year-rameshwar-oraon

प्रतिकूल परिस्थिति न हो तो, इस वित्तीय वर्ष में विकास में तेजी आयेगी: रामेश्वर उरांव

खूंटी, 04 अप्रैल(हि .स.)। गत वित्तीय वर्ष में उत्पन्न कोरोना का संकट इस बार भी दस्तक दे रहा है। एक बार फिर देश में कोरोना का नया स्टेन लोगों को डराने लगा है। अगर गत वर्ष की भांति इस वर्ष प्रदेश में प्रतिकूल परिस्थिति उत्पन्न न हुई, तो प्रदेश में विकास की गाड़ी तेज रफ्तार में चलेगी। ये बातें प्रदेश के वित्त मंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कही। वे रविवार को पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में स्थानीय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उरांव ने बताया कि आगामी मई महीने में ईद व रामनवमी के बाद खूंटी में प्रदेश के सभी जिला व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसीको लेकर रविवार को डाॅ उरांव कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश के साथ आयोजन स्थल के चयन के लिए खूंटी पहुंचे थे। डाॅ उरांव ने बताया कि प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के जिला व प्रखंड अध्यक्षों को पद की गरिमा व जिम्मेदारियों के सही निर्वहन के लिए जरूरी टिप्स दिए जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के वरीय नेता पार्टी के नीतिए सिद्धांत के साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देंगे। कोशिश यह भी रहेगी कि पार्टी हाईकमान से संपर्क स्थापित कर केंद्र से कोई वरीय हिंदी भाषी नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करें, जिससे प्रदेश के जिला व प्रखंड स्तरीय कांग्रेस नेताओं को सही मार्गदर्शन मिल सके। बाद में स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ मंत्री रामेश्वर उरांव प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नगर भवन तथा खूंटी क्लब जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पूर्व मंत्री के खूंटी पहुंचने पर पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा तथा जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निरीक्षण भवन में उनका अभिनंदन किया। हिन्दुस्थान समाचार /अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in