hunger-strike-for-the-demand-of-water-supply-continues-for-the-fifth-day
hunger-strike-for-the-demand-of-water-supply-continues-for-the-fifth-day

जलापूर्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी

पाकुड़, 25 जून (हि.स.)। विगत पांच छह महीने से बाधित शहरी जलापूर्ति योजना चालू कराने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल की भूख हड़ताल शुक्रवार पांचवें दिन भी जारी है।इस दौरान बढ़ते जनसमर्थन और गिरते स्वास्थ्य के मद्देनजर आज पहली बार उनकी स्वास्थ्य की जांच की गई। बाधित जलापूर्ति से परेशान शहरी क्षेत्र के हरेक वर्ग और संगठनों के लोग उन्हें अपना समर्थन देने पहुँच रहे हैं।साथ ही सिविल एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर अग्रवाल से सार्थक वार्ता कर अविलंब भूख हड़ताल समाप्त करवाने की मांग कर रहे हैं।शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मोहीउद्दीन मौके पर पहुँचे और हड़ताल को एसोसिएशन की ओर से नैतिक समर्थन जताया। हिंदुस्थान समाचार/ रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in