honor-ceremony-held-at-ravi-mahato-smarak-high-school
honor-ceremony-held-at-ravi-mahato-smarak-high-school

रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन

धनबाद, 07 फरवरी (हि.स.)। रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय महुदा में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं वर्ष 2012 की ओर से रविवार की शाम गुरु शिष्य का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान से किया गया। छात्र-छात्राओं ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा प्रधानाध्यापक के साथ-साथ सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात प्रधानाध्यापक ने भी सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने-अपने विचारों को रखते हुए स्कूली जीवन की घटनाओं का वर्तमान समय के साथ तुलना और आज के दिनों में उसकी उपयोगिता को बताया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुसूदन महतो ने विद्यार्थियों को जीवन पथ पर निरंतर अग्रसर होने की बात कही। प्रधानाध्यापक महतो ने शिक्षक के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपने माता-पिता तथा बुजुर्ग गणों का सेवा करने का उपदेश दिये। उन्होने गुरू से भी अच्छा करने के लिए शिष्य को प्रेरित किया। इस अवसर पर बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार यादव ने गुरु शिष्य के संबंध को पारंपरिक बताते हुए आज के गुरु शिष्य के मिलन समारोह को अत्यंत आवश्यक बताय़ा। उन्होंने छात्रों के प्रति शिक्षक का एक विशेष कर्तव्यनिष्ठ होकर ज्ञान देने की बात कही। समारोह में छात्र पटना, हजारीबाग, आसनसोल, गिरिडीह, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु आदि जगहों से पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल /-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in