home-guard-personnel-staged-a-sit-in-protest-at-the-district-headquarters-regarding-the-demands
home-guard-personnel-staged-a-sit-in-protest-at-the-district-headquarters-regarding-the-demands

मांगों को लेकर होमगार्ड के जवानों ने जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

सरायकेला,01मार्च (हि.स.)। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को होमगार्डों के जवानीन ने जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने बिहार की तर्ज पर झारखंड के होमगार्ड जवानों को भी मानडेय समेत अन्य सुविधाएं देने की मांग की। मौके पर धरना प्रदर्शन कर रहे होमगार्ड के जवानों ने बताया कि सरकार यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो वे आगामी 8 मार्च को राज्य के राजधानी पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे। गौरतलब है कि बिहार की तर्ज पर मानदेय, ग्रेच्युटी, समान काम के बदले समान वेतन, नियमित ड्यूटी समेत कई मांगों को लेकर झारखंड के गृह रक्षक के वर्शन से आंदोलित हैं। सरकार की ओर से कई बार उन्हें आश्वासन दिया गया। किंतु अब तक उन्हें निराश ही हाथ लगी। अंततः उन्होंने सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। आंदोलित जवांनों का नेतृत्व कर रहे झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रकाश पूर्ति ने बताया कि अब आर-पार की लड़ाई होगी। उन्होंने बताया कि खनिज सम्पदाओं से भरे झारखंड सरकार कहती है कि उनके पास होमगार्डों के लिए आवंटन नहीं है जो कहीं से भी जायज नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार यदि सात मार्च तक उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी आठ मार्च से राज्यव्यापी आंदोलन के तहत विधानसभा का घेराव करेंगे। हिंदुस्थान समाचार/अभय रंजन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in