High court sets date for final hearing on 3rd February in sixth JPSC case
High court sets date for final hearing on 3rd February in sixth JPSC case

हाईकोर्ट ने छठी जेपीएससी मामले मेंतीन फरवरी को अंतिम सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की

रांची, 18 जनवरी (हि.स.)। छठी जेपीएससी के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में इस मामले से जुड़े 18 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान अलग-अलग प्रार्थियों के अधिवक्ताओं ने अपने-अपने मामलों में पक्ष रखा। अदालत ने इन पर सुनवाई के बाद तीन फरवरी को अंतिम सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित कर दी है। उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण मामले की पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने निर्देश दिया था कि फैसला आने तक छठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा की सभी उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखा जाए। इसके साथ ही जेपीएससी से सभी सफल अभ्यर्थियों की जानकारी भी मांगी गई थी ताकि इस मामले में उन्हें भी प्रतिवादी बनाया जा सके। मामले में एक प्रार्थी दिलीप सिंह के अधिवक्ता ने अदालत को जानकारी दी कि मुख्य परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को अखबार के जरिए नोटिस जारी किया गया। इसके बाद 265 के लगभग छात्र अधिवक्ता के जरिए अदालत में हाजिर हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in