high-court-seeks-response-from-nia-in-terror-funding-case
high-court-seeks-response-from-nia-in-terror-funding-case

टेरर फंडिंग मामले में हाईकोर्ट ने एनआईए से मांगा जवाब

रांची, 22 जनवरी (हि.स.)। झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश हरिशचंद्र मिश्रा और न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी टेरर फंडिंग मामले में आरोपित सुमंत कुमार की क्रिमिनल अपील याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और एनआईए के अधिवक्ता ने अपने अपने आवाज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद एनआईए को चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी। उल्लेखनीय है कि टेरर फंडिंग मामले में उग्रवादी दिनेश गोप और अन्य कई को आरोपी बनाया गया है मामले की जांच एनआईए कर रही है ।इस मामले में सुमंत कुमार ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील याचिका दायर की है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in