high-court-seeks-response-from-former-dgp39s-wife-on-petition
high-court-seeks-response-from-former-dgp39s-wife-on-petition

पूर्व डीजीपी की पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

रांची, 22 फरवरी (हि.स.)। झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय की ओर से दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। पूनम पांडेय की ओर से कांके के चामा मौजा में खरीदी गयी जमीन की जमाबंदी रद्द करने की नोटिस को कोर्ट में चुनौती दी थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि कांके अंचल के चामा मौजा में पूनम पांडेय ने 50 डिसमिल जमीन खरीदी है। इस ज़मीन से संबंधित मामले में कांके अंचलाधिकारी की ओर से नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। इस नोटिस को चुनौती देते हुए अदालत से नोटिस रद्द करने की मांग प्रार्थी ने की है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in