herd-of-elephants-threatened-in-kamdara-two-houses-demolished-crop-and-grain-wasted
herd-of-elephants-threatened-in-kamdara-two-houses-demolished-crop-and-grain-wasted

हाथियों का झुंड कामडारा में धमका, दो घरों किया ध्वस्त, फसल और अनाज किया बर्बाद

04/05/2021 गुमला, 04 मई ( हि.स.)। जिले के कामडारा ब्लॉक में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे जंगली हाथियों ने उत्पात मचाते हुए ब्लॉक के रेड़वा गांव के बड़काटोली व गंझूटोली में दो मकानों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे अनाज को चट कर गये। फसलों और अनाज को भी बर्बाद कर दिया। जानकारी के मुताबिक रेड़वा बड़काटोली में कोके बरला व रेड़वा गंझूटोली में चेरे मुंडा के मकान को जब हाथी क्षति पहुंचा रहा था तो दोनों परिवार के लोगों ने घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने सबसे पहले कामडारा के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रौशन तोपनो को इसकी सूचना दी। इधर, घटना की खबर मिलते ही बसिया के वन विभाग के वनकर्मी लिबनुस कुल्लू, भीखराम उराँव, नवल किशोर व राकेश मिश्रा भी रेड़वा गांव पहुंचे और मकान को हुई क्षति का निरीक्षण किया। वनकर्मियों ने जंगली हाथियों को खदेड़ने व उससे बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच टॉर्च व पटाखे का वितरण किया। वनकर्मियों ने पीड़ित परिवार से कहा कि बसिया वनपाल और सीओ के नाम से एक आवेदन तैयार करें और स्थानीय मुखिया, वार्ड से सत्यापित करने के बाद जमा करें, ताकि विभाग की ओर से उन्हें समुचित मुआवजा मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार / वंदना/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in