मानव तस्करी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता: हेमन्त सोरेन
मानव तस्करी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता: हेमन्त सोरेन

मानव तस्करी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता: हेमन्त सोरेन

रांची, 15 जुलाई (हि. स.) । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दिल्ली के हरिनगर से बरामद ट्रैफिकिंग की शिकार गुमला निवासी 16 वर्षीय बच्ची की सकुशल वापसी के लिए पुलिस महानिदेशक और उपायुक्त गुमला को निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि मानव तस्करी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। मैं इस प्रयास के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल को धन्यवाद देता हूं। जिनके सार्थक प्रयास से झारखण्ड की बेटी सुरक्षित रेस्क्यू कर ली गई। दरअसल मुख्यमंत्री को बताया गया कि झारखण्ड के गुमला निवासी 16 वर्षीय बच्ची को दिल्ली के एक घर में घरेलू काम केलिए दलालों के जरिए पहुंचा दिया गया था । जहां बच्ची से जबरन काम लिया जाता था। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री के निदेश पर मंगलवार की देर रात दिल्ली स्थित हरिनगर से उक्त बच्ची को रेस्क्यू करवाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सबा एकबाल / विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in