एक अच्छे अधिकारी को सिर्फ दृष्टि नहीं, दृष्टिकोण की जरूरत होती हैः  हेमन्त सोरेन
एक अच्छे अधिकारी को सिर्फ दृष्टि नहीं, दृष्टिकोण की जरूरत होती हैः हेमन्त सोरेन

एक अच्छे अधिकारी को सिर्फ दृष्टि नहीं, दृष्टिकोण की जरूरत होती हैः हेमन्त सोरेन

रांची, 19 जुलाई (हि.स.) । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बोकारो के नवनियुक्त उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने रविवार को यहां शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंट स्वरूप दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अच्छे नेतृत्वकर्ता व अधिकारी को सिर्फ दृष्टि नहीं, बल्कि दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। सोरेन ने कहा कि 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश कुमार सिंह हर मुश्किल हालत में न केवल जूझे बल्कि देश की अग्रणी सेवा (आईएएस) के लिए चयनित हुए और खेल के क्षेत्र में भी इन्होंने देश का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया। मुझे पूरी उम्मीद है कि बतौर उपायुक्त बोकारो वे जनता की पूरी तन्मयता से सेवा करते हुए राज्य को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभायेंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। हिन्दुस्थान समाचार /सबा एकबाल / विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in