हेमंत सरकार में अपराधियों का बढ़ा मनोबल: अशोक भगत
हेमंत सरकार में अपराधियों का बढ़ा मनोबल: अशोक भगत

हेमंत सरकार में अपराधियों का बढ़ा मनोबल: अशोक भगत

पाकुड़, 06 जुलाई (हि.स.)। जब से राज्य में झामुमो- कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी है तब से हत्या, अपहरण, डकैती, बलात्कार व माफियागिरी की बाढ़ सी आ गई है। ये बातें सोमवार को महगामा के पूर्व भाजपा विधायक अशोक भगत ने जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हिरणपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बेमेल गठबंधन की यह सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है। मौके पर कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलराम दूबे का जोरदार अभिनंदन भी किया। इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओं के प्रखंड की परगना नदी तट पर अवस्थित शिव मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया। साथ ही पार्टी जनों के साथ रानीपुर गांव में घर घर घूम कर जन संपर्क किया और लोगों को मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धि से संबंधित पत्रक बांटा। इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष खुदीराम साहा, अजजा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दानियल किस्कू, साहेब हांसदा, ज़िला परिषद् उपाध्यक्ष मुकेश शुकला,अ ज जा ज़िला अध्यक्ष जामु मरांडी ज़िला आईटी सेल संयोजक तुहिन शुकला, अध्यक्ष नरेन्द्र साहा आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in