hearing-will-be-done-in-virtual-mode-in-all-courts-of-jharkhand
hearing-will-be-done-in-virtual-mode-in-all-courts-of-jharkhand

झारखंड के सभी अदालतों में वर्चुअल मोड में होगी सुनवाई

10/04/2021 रांची, 10 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड के सभी अदालतों में वर्चुअल मोड में मुकदमों की सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार अंबुज नाथ द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अगले आदेश तक राज्य के सभी न्यायालयों में सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सुनवाई होगी। झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस संबंध में शनिवार को सभी जिले के न्यायाधीशों को पत्र लिखकर वीसी के जरिए सुनवाई शुरू करने का निर्देश दे दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in