hearing-in-mla-dhullu-mahato-case-court-seeks-response-from-government
hearing-in-mla-dhullu-mahato-case-court-seeks-response-from-government

विधायक ढुल्लू महतो मामले में हुई सुनवाई , अदालत ने सरकार से मांगा जवाब

रांची, 22 फरवरी (हि.स.)। झारखंड हाईकोर्ट में विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ चल रहे यौन शोषण मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। यह मामला गवाह को विधायक के समर्थकों की ओर से मारपीट करने से जुड़ा है। जस्टिस आनंद सिंह की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने राज्य सरकार को मामले में जवाब पेश करने को कहा है। अपने जवाब में यह बताने को कहा कि गवाह की सुरक्षा के लिए अभी तक राज्य सरकार ने क्या कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ चल रहे यौन शोषण मामले में गवाह के साथ विधायक के समर्थकों की ओर से मारपीट किए जाने वाले मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई। समर्थकों पर कार्रवाई और गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर अदालत में याचिका दायर की गई है। उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार से मामले में क्या-क्या कार्रवाई की है और गवाहों को सुरक्षा प्रदान की गई है या नहीं इस पर जवाब पेश करने को कहा है? सरकार के जवाब पेश किए जाने के बाद मामले में आगे की सुनवाई की जाएगी। गौरतलब है कि विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ उनके ही पार्टी की नेत्री ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। विधायक के खिलाफ धनबाद में यह मामला चल रहा है। उसी मामले में जो गवाह है उसके साथ विधायक के समर्थकों ने मारपीट की थी और धमकी दी थी। इसी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in