hazaribagh-ranked-third-in-state-in-terms-of-vaccination-for-healthcare
hazaribagh-ranked-third-in-state-in-terms-of-vaccination-for-healthcare

हेल्थकेयर को वैक्सीन लगाने के मामले में हजारीबाग को राज्य में तीसरा स्थान

07/04/2021 हजारीबाग, 07 अप्रैल (हि.स.)। महामारी कोरोना के नियंत्रण की दिशा में दवा की कमी कोविड वैक्सीनेशन में आड़े आ रहा है। हजारीबाग जिला में दवा की कमी के कारण वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है। स्थिति यह है अभियान के तहत जिला में 10000 लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह महज पांच से 6000 तक पहुंच पा रहा है। दवा की कमी के कारण पंचायतों में वैक्सीन लगाने का काम रुक गया है। सिविल सर्जन डॉ संजय जायसवाल ने दवा की कमी को स्वीकार करते हुए कहा है कि जिला में आज तक के लिए ही वैक्सीन है। देर शाम तक सूचना मिलने के बाद रांची से दवा आने पर कल वैक्सीनेशन का काम किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की कमी नहीं है। यहां प्रतिदिन लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा सकता है, इतनी दवा वहां उपलब्ध है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि वहां से कोई वापस ना लौटे। हालांकि उन्होंने कहा कि हेल्थ केयर को वैक्सीन लगाने के मामले में हजारीबाग जिला ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिला में मौजूद 95 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार करीब 81 प्रतिशत फील्ड लेवल वर्कर को वैक्सीन लगाया गया है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की दिशा में भी काम अच्छा हो रहा है। अब तक 18 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुका है। सिविल सर्जन ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के मामले में हजारीबाग जिला ने पूरे राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने माना है कि दवा की कमी के कारण वैक्सीन लगाने का काम प्रभावित हो रहा है, हालांकि उनका कहना है कि जल्द ही रांची से जिला को दवा का डोज उपलब्ध हो जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ शाद्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in