gyan-vigyan-samiti-will-open-a-library-in-every-village-saleshwari-devi
gyan-vigyan-samiti-will-open-a-library-in-every-village-saleshwari-devi

हर गांव में पुस्ताकालय खोलेगी ज्ञान विज्ञान समिति: सलेश्वरी देवी

खूंटी, 03 अप्रैल(हि .स.)। कर्रा प्रखंड कार्यालय स्थित मिटिंग हाॅल में ज्ञान विज्ञान समिति कर्रा प्रखंड इकाई का प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन शनिवार को जिलाध्यक्ष ज्ञायश्री कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी सलेश्वरी देवी उपस्थित थीं। बैठक सह प्रशिक्षण में सभी वीआरपीए प्रेरकए उत्प्रेरक से कहा गया कि 15 से 45 वर्ष के निरक्षरों को पढ़ना लिखना सिखाने के साथ इन निरक्षरों द्वारा ही समय तय किया जाएगा कि इन लोगों को किस समय दे पाएंगे। जब सभी निरक्षर पढ़ना लिखना सीख जायेंगे, तो प्रत्येक गांव में पुस्तकालय खोला जाएगा, जहां विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। इसके आपलोगों को स्कूलए आंगनबाड़ी, राइट टू फुड, स्वास्थ विभाग, एमडीएम, जनवितरण प्रणाली के आलावा 14 मुख्य बिंदुओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वाच्छ भारत मिशन, अजीवीका, सर्व शिक्षा अभियानए साक्षर भारत कार्यक्रमए छात्रवृत्ति योजना, सबला योजना, जननी सुरक्षा योजना, निःशुल्क विधिक सहायता के आलावा सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं को देखना है। बताया गया कि बहुत जल्द लोगों को पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा। । हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in