government-to-provide-pension-benefits-to-730-lakh-old-people-joba-manjhi
government-to-provide-pension-benefits-to-730-lakh-old-people-joba-manjhi

7.30 लाख वृद्धों को पेंशन का लाभ देगी सरकार : जोबा मांझी

रांची, 17 मार्च (हि. स.)। हेमंत सरकार वृद्धावस्था पेंशन का लाभ राज्य के दोगुना लाभुकों को देगी। राज्य सरकार मौजूदा 3.65 लाख के मुकाबले 7.30 लाख लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देगी। यह घोषणा महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने बुधवार को बजट सत्र के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान सरकार की ओर से जवाब देते हुए की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आंध्र प्रदेश की तर्ज पर राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाओं को 60 साल की उम्र के बाद सुरक्षा पेंशन देने पर विचार करेगी। इस संबंध में सरकार विभागीय स्तर पर अध्ययन कराएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किशोरियों और महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के प्रति संकल्पित है। कुपोषण को समाप्त करने के लिए 1000 दिवसीय का पोषण अभियान चलाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह वर्ष के आयु वाले बच्चों को एक-एक अंडा दिया जाएगा। इसके पूर्व सदन में महिला एवं बाल विकास के 53 अरब 24 करोड़ 81 लाख 78 हजार रुपये अनुदान मांग सर्वसम्मति से पारित हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in