government-to-perform-the-last-rites-of-those-who-died-of-corona-in-the-sanatani-tradition-sanjay-poddar
government-to-perform-the-last-rites-of-those-who-died-of-corona-in-the-sanatani-tradition-sanjay-poddar

कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार सनातनी परंपरा से करे सरकार : संजय पोद्दार

30/04/2021 रांची, 30 अप्रैल (हि.स.)। श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने कोरोनावायरस से मरने वालों का अंतिम संस्कार सनातन परंपरा से करने का आग्रह सरकार और प्रशासन से किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अभी देखा जा रहा है कि घाटों पर कोविड पीड़ित 15-20 शवों को एक साथ लकड़ी पर डीजल से जलाया जा रहा है। मंडल प्रशासन से मांग करती है कि शवों का कम से कम सनातनी विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाए। क्योंकि, उनकी आत्मा को शांति और पार्थिक शरीर को सदगति मिले। इसलिए सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि अंतिम यात्रा सनातनी परंपराओं के हिसाब से किया जाए। सरकार अगर इन शवों का खर्च नहीं उठा सकती है तो उनके परिजनों से खर्च लेकर विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in