government-should-solve-the-problem-of-workers-working-on-mercury-teacher-contract-and-honorarium-mla
government-should-solve-the-problem-of-workers-working-on-mercury-teacher-contract-and-honorarium-mla

पारा शिक्षक, संविदा व मानदेय पर कार्यरत कर्मियों की समस्या का समाधान करे सरकार : विधायक

रांची, 21 मार्च (हि. स.)। गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने पारा शिक्षकों सहित अन्य अनुबंध, संविदा और मानदेय पर कार्यरत कर्मियों की समस्या के समाधान को लेकर राज्य सरकार से आवश्यक पहल की अपील की है। सेवा स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर राज्यभर के विभिन्न जिलों से आये आये पारा शिक्षकों ने 15 से 19 मार्च तक रांची में विधानसभा के निकट साईं मैदान में चरणबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की मांग की। लेकिन इस दौरान सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे तक नहीं गया। उन्होंने पारा शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया। महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले गठबंधन सरकार में शामिल नेताओं द्वारा पारा शिक्षकों की मांग पूरा करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब उन सभी ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक जब तक स्थायी नहीं हो जाते तब तक वे आवाज बुलंद करते रहेंगे, सड़क से लेकर संसद तक मुखर बने रहेंगे। संविदा कर्मी पारा शिक्षकों के साथ सहायक सहायिका एएनएम जीएनएम को स्थाई करने के लिए बराबर आवाज बुलंद किया है और यह चलता रहेगा । इससे पहले भी उन्होंने शून्यकाल के माध्यम से पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाएं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, बीआरपी, सीआरपी, एएनएम, जीएनएम, जलसहिया, पंचायत स्वयंसेवक, डीआरडीए कर्मी, मनरेगा कर्मी और अन्य लगभग दो लाख संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in