government-should-pay-paddy-purchase-without-any-delay-bjp-district-president
government-should-pay-paddy-purchase-without-any-delay-bjp-district-president

धान क्रय का भुगतान अविलंब भुगतान करे सरकार: भाजपा जिलाध्यक्ष

15/05/2021 खूंटी, 15 मई(हि. स.) । भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने शनिवार को राज्य सरकार से मांग की है कि जो धान की खरीद सरकार द्वारा की गई है, उसकी पहली किस्त के भुगतान में भारी अनियमितता बरती है, उसकी जांच करायी जाए और और दूसरी किस्त का भुगतान अविलंब कराया जाए। अभी तक दूसरी किस्त का भगतान किसी किसान को नहीं किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मानसून शुरू होते ही खेती-किसानी का कमा शुरू हो जायेगा और किसानों को खाद-बीज खरीदने के लिए पूंजी की जरूरत होगी। अभी तक धान के मूल्य का भुगतान नहीं होने के कारण किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और वे सूदखोरों के चंगुल में फंस सकते हैं। इसलिए धान खरीदारी का अवलंब भुगतान किसानों को किया जाए। टीकाकरण करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें भाजपा जिलाध्यक्ष गुप्ता ने खूंटी जिला भाजपा के सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना का टीका स्वयं लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। टीके को लेकर लोग किसी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांवों में लोगों को टीका लेने के प्रोत्साहित करें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in