government-should-make-corona-vaccine-mandatory-for-teachers-non-teaching-staff-and-bus-drivers-ajay-rai
government-should-make-corona-vaccine-mandatory-for-teachers-non-teaching-staff-and-bus-drivers-ajay-rai

शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व बस चालकों को कोरोना वैक्सीन लगाना अनिवार्य करे सरकार : अजय राय

रांची, 21 फरवरी (हि. स.)। झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ पैरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अजय राय ने कहा है कि स्कूल खुलने से पूर्व शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, स्कूल बस चालकों, उपचालकों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर कोविड-19 वैक्सीन लेना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने रविवार को कहा कि जिस प्रकार अस्पतालों के चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों, कोरोना योद्धाओं और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया है। उसी तरह से स्कूल खुलने के पहले शिक्षकों, बस चालकों सहित अन्य कर्मियों को भी कोरोना का वैक्सीन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक मार्च से स्कूलों को क्लास आठ से लेकर 11 तक ( पूर्व से 10 वी 12 वी की कक्षाएं चल रही है) कि कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसलिए यह जरूरी प्रतीत हो रहा है कि कोरोना संक्रमण की संभावना दूर करने के लिए सर्वप्रथम स्कूली शिक्षकों सहित अन्य कर्मियों को भी कोरोना का वैक्सीन लगाना अनिवार्य घोषित किया जाए। यह सुरक्षा की दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को स्कूल में कक्षा के दौरान मास्क लगाना भी अनिवार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही कोविड 19 गाइडलाइन का पालन जरूरी है। साथ ही कक्षा में प्रवेश करने के पूर्व छात्रों को हैंड सेनीटाइजर का उपयोग जरूरी हो। राय ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से इस दिशा में विशेष दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in